
शाहरूख, प्रीटी कांग्रेस के लिए
वोट मांगने आएंगे
चुनावी मंच को
फिल्मी मंच बनाएंगे
प्रीटी मंच से मुस्कुराएगी
शाहरूख छैंया-छैंया करेगा
चलो अच्छा है
जनता को झूठे वादों से
कुछ तो अलग मिलेगा
किसे और बुलाया जाए
कांगे्रस यह खोज रही है
देश को मनोरंजनात्मक ढंग से
चलाने की सोच रही है
अब जनता को
होना पड़ेगा समझदार
ऐसे उपायों का
करना पड़ेगा प्रतिकार
अपने मत का प्रयोग वहीं करें
जो देश को चलाने की बात
पूरी ईमानदारी से करें।
सुमित `सुजानं
2 टिप्पणियाँ:
बहुत बढिया ... जनता में जागरूकता बढाने के लिए धन्यवाद।
क्या बात है.. दादा आप तो गजब के कवि निकले... वाह मजा आ गया...
एक टिप्पणी भेजें